Rajasthan High Court System Assistant 2024 राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेन्ट भर्ती 2024

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 [Rajasthan High Court Staff Service Rules, 2002] के प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान उच्च न्यायालय हेतु सिस्टम असिस्टेन्ट [Rajasthan High Court System Assistant] के 230 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाईन प्रारूप (Online Format) में ऑनलाईन आवेदन (Online Applications) आमंत्रित किये जाते हैं ।

Rajasthan High Court System Assistant 2024

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक से अपेक्षा की जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 (यथासंशोधित), विस्तृत विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों (Instructions) का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लें, जो कि राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाईट http://www .hcraj.nic.in पर उपलब्ध हैं ।

Rajasthan High Court System Assistant Overview

Rajasthan High Court System Assistant 2024

विभाग का नाम

राजस्थान उच्च न्यायालय

पद का नाम

System Assistant

आयोजक संस्था

Rajasthan High Court

पदो की संख्या

230 पद

भर्ती का स्थान

Rajasthan

Official Website

http://www.hcraj.nic.in

Rajasthan High Court

Rajasthan High Court System Assistant Notification 2024

राजस्थान उच्च न्यायालय सिस्टम असिस्टेन्ट भर्ती 2024 

System Assistant Important Dates

 Online Application Start

4 जनवरी 2024

Last date For Apply Online

3 फरवरी 2024

Pay Fees Last Date

4 फरवरी 2024

Form Correction Date

Notify Soon...

सिस्टम असिस्टेन्ट परीक्षा तिथी

Notify Soon...


ऑनलाईन आवेदन (Online Application) करने व ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की उपरोक्त समय सीमा के पश्चात पोर्टल का लिंक निष्क्रिय हो जायेगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक व समय का इन्तजार किए बिना यथाशीघ्र निर्धारित परीक्षा शुल्क अदा कर ऑनलाईन आवेदन करें।

System Assistant Application Fee


राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2024 के जारी अधिसूचना के अनुसार अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क रखा गया है | और यह शुल्क अभ्यार्थी को ऑनलाइन  ही जमा करवाना होगा | Online Exam Fee की सम्पूर्ण जानकारी इस प्रकार है -

Categories

 Exam Fee

Gen / Other States

750 

OBC / MBC / EWS

600

SC / ST

450

समस्त दिव्यांग जन

450


यह शुक आपको अनलाइन माध्यम से जमा करवाना होगा | ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान E-Mitra केंद्र, CSC सेंटर, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI आदि के माध्यम से किया जा सकता है |

System Assistant 2024 के लिए योग्यता 


राजस्थान हाई कोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट के साथ बीई/ बीटेक/ बीएससी या समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
B.E./B.Tech/B.Sc. in Computer Science or equivalent degree from recognized University established by Law in India or Graduate in any subject from recognized University with Post Graduate Diploma in Computer Application (PGDCA) or 'A’ Level Course from the Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes (DOEACC) or Post Polytechnic Diploma in Computer Applications or 3 years Diploma in Computer Science & Engineering / Computer Applications / Information Technology or Equivalent From a Polytechnic Institution recognized by the Government 

System Assistant 2024 Vacancy Details


राजस्थान हाईकोर्ट जोधपर द्वारा सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है | राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 दिसंबर 2023 को विज्ञप्ति जारी कर 230 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है | केटेगरी वाइज़ वैकन्सी की जानकारी निम्नलिखित है -

Categories

Vacancy

General

85

OBC

48

EWS

23

MBC

11

SC

36

ST

27

Total

230


Rajasthan High Court System Assistant Age Limit


राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आयु की गणना जन्म से 1 जनवरी 2025 के मध्य की जाएगी , जिसमे नीचे दी गई आयु सीमा मे शामिल होना आवश्यक है अन्यथा वह इस भर्ती परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा |
  • न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु :- 40 वर्ष 
  • आयु मे अतिरिक्त छूट System Assistant Recruitment 2024 के नियमानुसार दी जाएगी |

Rajasthan High Court System Assistant Salary


चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 18,500,/- (fixed) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी (Probationer Trainee) के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-8 के अनुसार पे-स्केल रू. 26,300 - 83,500/ — संदेय होगा।

राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज 


राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती 2024 का अनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है , इनके बिना आप इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हो -
  • 10 वीं कक्षा की अंक तालिका
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बीई/ बीटेक/ बीएससी डिग्री/ डिप्लोमा
  • अभ्यर्थी का रंगीन फोटो
  • अभ्यर्थी का सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • अभ्यर्थी स्वयं का आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज – जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया 


Rajasthan High Court System Assistant 2024 selection process के अंदर अभ्यार्थी को कुछ चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा | राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया के प्रमुख चरण निम्नलिखित है -
  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • टाइपिंग टेस्ट ( Typing Test )
  • साक्षात्कार ( Interview )
  • दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
  • अन्तिम मेरिट सूची (Final merit list)
  • शारीरिक परीक्षा (Medical Examination )

राजस्थान पशु परिचर भर्ती  2024 :- आवेदन यहाँ करे

Rajasthan Police Constable Syllabus 2023 PDF Download :- यहाँ डाउनलोड करे

Apply Online For High Court System Assistant 2024


सभी छात्रो से ये अनुरोध किया जाता है की वो अपना फॉर्म भरने से पहले Official Notification को ध्यान से जरूर पढे उसके बाद ही अपना फॉर्म भरे । 

आवेदन प्रक्रिया | Apply Online

चरण 1 : सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन  कर लेना हैं ।
चरण 2 : इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment Section  पर क्लिक करना होगा।
चरण 3 :
अब Rajasthan High Court System Assistant 2024 पर क्लिक करना है।
चरण 4 : अब Rajasthan High Court System Assistant भर्ती का रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा।
चरण 5 : अब पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरना है।
चरण 6 : फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
चरण 7 : इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी केटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चरण 8 : आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
चरण 9 : अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले और सुरक्षित रखें लें।

Rajasthan High Court System Assistant Important Links

Apply Online Form

Click Here

Start Online Form

4 जनवरी 2024

Last Date

4 फरवरी 2024

Official Notification

Click Here

Download Syllabus

Click Here

Official Website

Click Here

Join Our Telegram Channel

Click Here

Join Our Whatsapp channel

Click Here