Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 - पशु परिचर भर्ती

राजस्थान में सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है राजस्थान पशुपालन विभाग द्वारा पशु परिचर भर्ती 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | Animal Attendant Recruitment 2024 का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है | इसका ऑनलाइन आवेदन नवंबर 2023 में शुरू हो गए थे लेकिन भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू करने के कारण pashu parichar apply Online Form को स्थगित कर दिया गया था | अब चुनाव खत्म हो गए है और राजस्थान में नई भाजपा कि सरकार बन चुकी है | और अब वर्तमान राजस्थान सरकार द्वारा पुनः Pashu parichar भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है |
pashu parichar apply Online Form

Rajasthan Pashu Paricharak bharti 2024 Overview


Rajasthan Pashu Parichar Vacancy 2024

विभाग का नाम

पशु पालन विभाग 

पद का नाम

Pashu Paricharak

आयोजक संस्था

RSMSSB

पदो की संख्या

5934 पद

भर्ती का स्थान

Rajasthan

Official Website

www.rsmssb.rajasthan.gov.in


Rajasthan Staff Selection Board ( RSMSSB )

Rajasthan Pashu Parichar Bharti Notification 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 


Rajasthan Pashu Parichar Important Dates

Application Online Form

19 जनवरी 2024

Pashu Parichar Last date

17 फरवरी 2024

Pay Fees Last Date

19 फरवरी 2024

Form Correction Date

Notify Soon...

पशु परिचर भर्ती परीक्षा तिथी

अप्रैल - जून 2024


इसका ऑनलाइन आवेदन नवंबर 2023 में शुरू हो गए थे लेकिन भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू करने के कारण pashu parichar apply Online Form को स्थगित कर दिया गया था | अब चुनाव खत्म हो गए है और राजस्थान में नई भाजपा कि सरकार बन चुकी है | और अब वर्तमान राजस्थान सरकार द्वारा पुनः Pashu parichar भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है |

Rajasthan Pashu Parichar Application Fee


राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 के जारी अधिसूचना के अनुसार अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क रखा गया है | और यह शुल्क आपको SSO में One Time Registration ( OTR ) के माध्यम से अनलाइन ही जमा करवाना होगा | Online Exam Fee की सम्पूर्ण जानकारी इस प्रकार है -

Categories

 Exam Fee

Gen / Other States

600

OBC / MBC / EWS

400

SC / ST

400

समस्त दिव्यांग जन

400

फॉर्म में सुधार शुल्क

300


यह शुक आपको अनलाइन माध्यम से जमा करवाना होगा | ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान E-Mitra केंद्र, CSC सेंटर, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI आदि के माध्यम से किया जा सकता है | उपरोक्त शुल्क एक बार पंजीकरण के लिए है, उम्मीदवार को एक बार OTR शुल्क का भुगतान करने के बाद बार-बार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए योग्यता 


राजस्थान पशु परिचर योग्यता :- 
  • राजस्थान पशु परिचर 2024 के लिए भारत के किसी भी राज्य से मान्यताप्राप्त बोर्ड ओर विद्यालय से 10 वीं पास होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष परीक्षा मे पास होना अनिवार्य है |
  • देवनागरी लिपि मे लिखी हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए |
  • राजस्थान की भाषा ऍवं संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए |

Rajasthan Pashu Parichar Age Limit


राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 के लिए आयु की गणना जन्म से 1 जनवरी 2024 के मध्य की जाएगी , जिसमे नीचे दी गई आयु सीमा मे शामिल होना आवश्यक है अन्यथा वह इस भर्ती परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा |
  • न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु :- 40 वर्ष 
  • आयु मे अतिरिक्त छूट Animal Attendant Recruitment 2023 के नियमानुसार दी जाएगी |

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए वेतनमान 



Rajasthan Pashu Parichar Salary 2024 के लिए वेतनमान लेवल-1 (पे मैट्रिक्स लेवल) निश्चित है। परीक्षा काल में नियत मासिक वेतन पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेश अनुसार दिए जाएंगे ।

पशु परिचारक का वेतनमान ₹15,000 से ₹50,000 प्रति माह तक हो सकती है। यह वेतनमान अनुभव, कौशल, और स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज 


राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का अनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है , इनके बिना आप इस भर्ती के लिए योग्य नहीं हो -
  • 10 वीं कक्षा की अंक तालिका
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का रंगीन फोटो
  • अभ्यर्थी का सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • अभ्यर्थी स्वयं का आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज – जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया 


Rajasthan Pashu Parichar 2024 selection process के अंदर अभ्यार्थी को कुछ चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा | राजस्थान पशु परिचर भर्ती प्रक्रिया के प्रमुख चरण निम्नलिखित है -
  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
  • अन्तिम मेरिट सूची (Final merit list)
  • शारीरिक परीक्षा (Medical Examination )

26146 पदों पर SSC GD 2023 बम्पर भर्ती :- आवेदन यहाँ करे

SSC GD Syllabus 2023 PDF Download :- यहाँ डाउनलोड करे

Apply Online For Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024


सभी छात्रो से ये अनुरोध किया जाता है की वो अपना फॉर्म भरने से पहले Official Notification को ध्यान से जरूर पढे उसके बाद ही अपना फॉर्म भरे । 

आवेदन प्रक्रिया | Apply Online

चरण 1 : सबसे पहले SSO Id में Login कर लेना हैं ।
चरण 2 : इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment Section  पर क्लिक करना होगा।
चरण 3 : अब Animal Attendant भर्ती  2023 पर क्लिक करना है।
चरण 4 : अब 
Animal Attendant भर्ती का रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा।
चरण 5 : अब पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भरना है।
चरण 6 : फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
चरण 7 : इसके बाद विद्यार्थियों को अपनी केटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चरण 8 : आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
चरण 9 : अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले और सुरक्षित रखें लें।

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 Important Links

Apply Now

Click Here

Start Online Form

19-01-2024

Last Date

 17-02-2024

Official Notification

Click Here

Download Syllabus

Click Here

Official Website

Click Here

Join Our Telegram Channel

Click Here

Join Our Whatsapp channel

Click Here