SSC GD Constable Syllabus 2024 Pdf Download

गृह मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग, कर्मचारी चयन पदों पर भर्ती के लिए आयोग खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) (CISF),केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) असम राइफल्स (AR) में भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET),चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन।


कंप्यूटर आधारित परीक्षा :- 
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा जिसमे रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान, हिंदी, और अंग्रेजी के कुल 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा | और इसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा| एसएससी जीडी का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार रहेगा जैसे नीचे दिखाया गया है -
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहु-विकल्पीय प्रश्न होंगे। 
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं अर्थात (i) असमिया, (ii) बांग्ला, (iii) गुजराती, (iv) कन्नड़, (v) कोंकणी, (vi) मलयालम, (vii) मणिपुरी, (viii) मराठी, (ix) ओड़िया, (x) पंजाबी, (xi) तमिल, (xii) तेलगु, और (xiii) उर्दू में आयोजित की जाएगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नकारात्मक अंक दिए जाएंगे। अतएव, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्नों का उत्तर देते समय इस तथ्य को ध्यान में रखें ।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के तिथि की जानकारी सिर्फ आयोग के वेबसाईट के माध्यम से दी जाएगी।
  • अंकों के पुनर्मूल्यांकन / पुन: जाँच का कोई प्रावधान नहीं होगा । इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया किया जाएगा।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक आयोग द्वारा जारी नोटिस  दिनांक-07.2.2019 में प्रकाशित सिद्धान्त के प्रयोग से सामान्यीकृत किए जाएंगे और ऐसे सामान्यकृत अंकों सहित एनसीसी प्रमाण-पत्र धारकों के लिए बोनस अंकों का प्रयोग अंतिम योग्यता और कट-ऑफ अंक निर्धारित करने के लिए किया जाएगा ।
  •  परीक्षा के बाद अनंतिम उत्तर कुंजी आयोग के वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी को अच्छी तरह से परख सकते है और अगर उस पर कोई अभ्यावेदन देना चाहें तो आयोग द्वारा दी गई समय-सीमा के अंदर, 100 रु. प्रति प्रश्न का भुगतान करके, सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से दे सकते है। 
  • उत्तर-कुंजी अपलोड करने के समय, आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय-सीमा के अंदर प्राप्त, उत्तर-कुंजी से संबन्धित किसी भी अभ्यावेदन की उत्तर - कुंजी को अंतिम रूप देने से पहले संवीक्षा की जाएगी और इस संबंध में आयोग का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रश्न मैट्रिकुलेशन स्तर के होंगे।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वाक-थ्रु वीडियो / मॉक टेस्ट आयोग की वेबसाइट के ‘अभ्यर्थी कॉर्नर' सेक्शन में प्रदान किया गया है।
  • अभ्यर्थियों को कैलकुलेटर और अन्य ईलेक्ट्रोनिक उपकरण उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। अतः उन्हे ऐसे उपकरणों को परीक्षा हॉल/ लैब के अंदर नहीं लाना चाहिए।

परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नानुसार होगा :-

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति:- 
सैद्धान्तिक रूप से गैर-शाब्दिक प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से विशलेषणात्मक अभिरूचि देखने और प्रतिरूपों में भिन्नता करने की योग्यता आंकी जाएगी। इस घटक में सादृश्यों, समानताओं तथा अंतरों, स्थानिक कल्पना, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क एवं आकृति संबंधी वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कोडिंग एवं डिकोडिंग इत्यादि पर प्रश्नों को शामिल किया जा सकता है।
  • Analogies ( सादृश्यता )
  • Similarities and Differences (समानता तथा अंतर )
  • Spatial Visualization (स्थानिक कल्पना )
  • Spatial Orientation ( स्थानिक अभिविन्यास )
  • Visual Memory (  दृश्य स्मृति )
  • Discrimination ( विभेद )
  • Observation ( अवलोकन )
  • Relationship Concepts ( संबंध अवधारणा )
  • Arithmetical Reasoning ( अंकगणितीय तर्क )
  • Figural Classification ( आकृति संबंधी वर्गीकरण )
  • Arithmetic Number Series ( अंकगणितीय संख्या श्रृंखला )
  • Non-Verbal Series ( गैर-शाब्दिक श्रृंखला )
  • Coding and Decoding etc. ( कोडिंग एवं डिकोडिंग इत्यादि )

सामान्य ज्ञान और सामान्य जानकारी :-
 इस घटक के प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के परिवेश की सामान्य जानकारी की जांच करना होगा। सामयिक घटनाओं और दिन- प्रतिदिन के अवलोकन के ऐसे मामलों के ज्ञान एवं उनके वैधानिक पहलू संबंधी अनुभव की जांच करने हेतु भी प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसकी जानकारी की अपेक्षा किसी शिक्षित व्यक्ति से की जा सकती है। इस परीक्षा में भारत और उसके पडोसी देशों के संबंध में विशेषकर खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आथिर्क परिदृश्य, सामान्य राज्य-व्यवस्था, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान इत्यादि से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे। ये इस प्रकारके प्रश्न होंगे कि उनके लिए किसी भी विषय के विशेष अध्ययन की आवश्यकता नहीं है।
  • Current Affaires Especially Pertaining To Sports ( सामयिक घटनाओं के संबंध में विशेषकर खेल )
  • Indian History ( भारतीय  इतिहास )
  • Indian Culture ( भारतीय संस्कृति )
  • Indian Geography ( भारतीय भूगोल )
  • Economic Scene ( आथिर्क परिदृश्य )
  • General Polity ( सामान्य राज्य-व्यवस्था )
  • Indian Constitution ( भारतीय संविधान )
  • Scientific Research etc. ( वैज्ञानिक अनुसंधान इत्यादि )

प्रारंभिक गणित :
 इस प्रश्नपत्र में संख्या प्रणाली से संबंधित समस्याओं, पूर्णांकों का अभिकलन, दशमलव और भिन्न तथा संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशतता,अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ-हानि, छूट, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य, आदि से संबंधित प्रश्न शामिल किए जाएंगे।
  • Number Systems ( संख्या प्रणाली )
  • Computation of Whole Numbers ( पूर्णांकों का अभिकलन )
  • Decimals and Fractions ( दशमलव और भिन्न )
  • Relationship between Numbers ( संख्याओं के बीच परस्पर संबंध )
  • Fundamental arithmetical operations ( मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं )
  • Percentages ( प्रतिशतता )
  • Ratio and Proportion ( अनुपात और समानुपात )
  • Averages ( औसत )
  • Interest ( ब्याज )
  • Profit and Loss ( लाभ-हानि )
  • Discount ( छूट )
  • Mensuration  ( क्षेत्रमिति )
  • Time and Distance ( समय और दूरी )
  • Ratio and Time ( अनुपात और समय )
  • Time and Work, etc. ( समय और कार्य, आदि )

अंग्रेजी/हिंदी : 
अभ्यर्थियों के मूल अंग्रेजी / हिंदी ज्ञान, उसकी मूलभूत समझ आदि जांच की जाएगी।

शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) / शारीरिक क्षमता परीक्षा (पीईटी) :
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर, अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पीईटी / पीएसटी के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। के.स. पु. बल द्वारा अंतिम रूप से निर्णीत विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) आयोजित की जाएगी। विस्तृत चिकित्सा जांच के दौरान अभ्यर्थियों की पात्रता / दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जाएगी। इसलिए, कंप्यूटर आधारित परीक्षा / शारीरिक मानक परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठने से पहले अपनी पावटा की जांच करने की जिम्मेवारी अभ्यर्थी की होगी।

SSC Constable GD Recruitment 2024

Apply Online

Click Here

Official Notification (Hindi)

Click Here

Official Notification (English)

Click Here

SSC Exam Calendar 2024

Click Here

SSC GD Syllabus

Click Here