LPG Gas Connection E-KYC Online 2024 - मोबाईल से गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि से पहले केवाईसी करें

अगर आपके घर में भी गैस कनेक्शन है और आप भी गैस सब्सिडी प्राप्त कर रहे हों तो ये खबर आपके लिए ही है , राज्य सरकार ने गैस सब्सिडी के लिए KYC अनिवार्य कर दी है | अगर आपने भी 31 दिसंबर 2023 से पहले अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी नहीं की तो आपकी गैस सब्सिडी रोक दी जाएगी | गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आप अपने पास के गैस कनेक्शन ऑफिस जाकर अथवा ऑनलाइन E-KYC के माध्यम से भी केवाईसी कर सकते हों | LPG Gas E-KYC Online घर बैठे करने के लिए नीचे सम्पूर्ण प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है |

LPG Gas Connection E-KYC Online 2024


31 दिसंबर से पहले करें KYC नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी


एलपीजी गैस E-KYC करने के लिए आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी कार्यालय में जाकर अथवा E-Mitra के माध्यम से अथवा एलपीजी गैस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन E-KYC कर सकते है | भारत सरकार के तेल एवम प्राकृतिक गैस मंत्रालय के दिशा निर्देश जारी कर सब्सिडी प्राप्त करने वाले ग्राहकों के लिए E-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है |
 
एलपीजी गैस कनेक्शन सब्सिडी केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 रखी गई है , जिसने भी केवाईसी नहीं करवाई उसको मिलने वाली गैस सब्सिडी बंद कर दी जाएगी अतः जल्द से जल्द E-KYC करवाकर अपनी सब्सिडी समय पर प्राप्त करे | एलपीजी गैस सब्सिडी के लिए E-KYC करने हेतु ग्राहक के पास आधार कार्ड, एलपीजी कनेक्शन नंबर अथवा पासबुक एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होने अनिवार्य है |

LPG GAS E-KYC Online Kaise Kare


एलपीजी गैस ई केवाईसी ऑनलाईन कैसे करे | LPG Gas Connection E-KYC Online करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है आप उसे स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन EKYC कर सकते हों |

  • सबसे पहले आपको LPG Gas की ऑफिशल वेबसाइट www.mylpg.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको भारत(Bharat), इंडेन(Indane) और एचपी(HP) गैस तीनों के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपके पास जिस कंपनी का सिलेंडर है उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको New User पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको Sign up अथवा Login करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपने Gas Connection से संबंधित सभी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको Track your Refill के ऑप्शन पर Click करना है।
  • यहां आपने अभी तक जितने भी गैस सिलेंडर आर्डर किए हैं, उनकी पूरी हिस्ट्री दिखाई देगी और सब्सिडी भी दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको बाईं ओर आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिससे आपको आधार के लास्ट चार अंक दिखाई देंगे, इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको OTP डालकर authenticate पर क्लिक करना है, जिससे आपको authenticate Sucessfully का मैसेज दिखाई देगा।
  • इसके बाद यदि आप दोबारा से आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको ई-केवाईसी ऑलरेडी Completed मैसेज दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन गैस EKYC की प्रक्रिया complete होती है , नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप अपना गैस सब्सिडी केवाईसी करवा सकते है |
  • इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें, ताकि सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

एचपी गैस (HP Gas)  कनेक्शन E-KYC

यहां क्लिक करें

इंडेन गैस (Indane Gas) कनेक्शन E-KYC

यहां क्लिक करें

भारत गैस (Bharat Gas) कनेक्शन E-KYC

यहां क्लिक करें

Join Our Telegram Channel

Click Here

Join Our Whatsapp channel

Click Here