Rajasthan police Constable Syllabus 2024 - राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल सिलेबस

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 की विज्ञप्ति राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो चुकी है और ऑफिशियल नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन, शारीरिक दक्षता परीक्षा, परीक्षा पैटर्न और परीक्षा पाठ्यक्रम आदि की जानकारी दी गई है | Rajasthan Police Constable Exam 2023 के अनुसार इसमें सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे उसके बाद 12th पास CET के अनुसार 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और सभी की जिलेवाइज लिस्ट जारी की जाएगी इसके बाद इन 15 गुना अभ्यर्थियों का फिजिकल एग्जामिनेशन टेस्ट लिया जाएगा और फिर जो इसमें पास होंगे उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और अंत में जो अभ्यार्थी सेलेक्ट होंगे उनको ज्वाइनिंग दी जाएगी |

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) -

Rajasthan Police Syllabus 2023 Pdf  Download के अनुसार राजस्थान पुलिस का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार रहेगा  | प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी -

Rajasthan police Constable Syllabus 2024
  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा
  • जिसमें वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घंटे की होगी | 
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01  अंक देय होगाऔर गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25%  (1/4) अंक काटा जायेगा। 
  • यह परीक्षा ऑनलाईन Computer Based होगी | 
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अति पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 36 प्रतिशत प्राप्तांक समग्र रूप से लाना अनिवार्य है। ट्राईबल सब-प्लान क्षेत्र के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक (Minimum) सीमा लागू नहीं होगी ।

Rajasthan Police Constable Syllabus In Hindi 2023 pdf  Download -

अब हम यहाँ पर Rajasthan Police Syllabus 2023 के बारे मे विस्तार से जानेंगे की राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2023 की लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या रहेगा , तो चलिए शुरू करते है -

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति ( General Reasoning ) :- 
सैद्धान्तिक रूप से गैर-शाब्दिक प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से विशलेषणात्मक अभिरूचि देखने और प्रतिरूपों में भिन्नता करने की योग्यता आंकी जाएगी। इस घटक में सादृश्यों, समानताओं तथा अंतरों, स्थानिक कल्पना, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क एवं आकृति संबंधी वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कोडिंग एवं डिकोडिंग इत्यादि पर प्रश्नों को शामिल किया जा सकता है।
  • Analogies ( सादृश्यता )
  • Similarities and Differences (समानता तथा अंतर )
  • Spatial Visualization (स्थानिक कल्पना )
  • Spatial Orientation ( स्थानिक अभिविन्यास )
  • Visual Memory (  दृश्य स्मृति )
  • Discrimination ( विभेद )
  • Observation ( अवलोकन )
  • Relationship Concepts ( संबंध अवधारणा )
  • Arithmetical Reasoning ( अंकगणितीय तर्क )
  • Figural Classification ( आकृति संबंधी वर्गीकरण )
  • Arithmetic Number Series ( अंकगणितीय संख्या श्रृंखला )
  • Non-Verbal Series ( गैर-शाब्दिक श्रृंखला )
  • Coding and Decoding etc. ( कोडिंग एवं डिकोडिंग इत्यादि )

कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान :-
  • कम्प्यूटर का इतिहास
  • इंटरनेट का उपयोग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • एमएस पावर-प्वाइंट – प्रस्तुति
  • एमएस एक्सेल – स्प्रेड शीट्स।
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
  • वर्ड प्रोसेसिंग – एमएस वर्ड से जुड़े प्रश्न इत्यादि।

प्रारंभिक गणित ( General Mathematics ) :-
  • Number Systems ( संख्या प्रणाली )
  • Computation of Whole Numbers ( पूर्णांकों का अभिकलन )
  • Decimals and Fractions ( दशमलव और भिन्न )
  • Relationship between Numbers ( संख्याओं के बीच परस्पर संबंध )
  • Fundamental arithmetical operations ( मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं )
  • Percentages ( प्रतिशतता )
  • Ratio and Proportion ( अनुपात और समानुपात )
  • Averages ( औसत )
  • Interest ( ब्याज )
  • Profit and Loss ( लाभ-हानि )
  • Discount ( छूट )
  • Mensuration  ( क्षेत्रमिति )
  • Time and Distance ( समय और दूरी )
  • Ratio and Time ( अनुपात और समय )
  • Time and Work, etc. ( समय और कार्य, आदि )

सामान्य ज्ञान और सामान्य जानकारी :-
 
  • करेंट अफेयर्स, भाषाएं, राजधानियां और मुद्राएं।
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राष्ट्रीय: पक्षी/पशु/खेल/फूल/गान/गीत/ध्वज/स्मारक इत्यादि।
  • भूगोल में मिट्टी, नदियाँ, पहाड़, बंदरगाह, अंतर्देशीय, बंदरगाह आदि से संबंधित प्रश्न।
  • इतिहास में संस्कृति और धर्म, स्वतंत्रता आंदोलन, भारत के बारे में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य, विरासत, कला और नृत्य इत्यादि।
  • इतिहास, रक्षा, युद्ध और पड़ोसी, पुरस्कार और लेखक, खोजें, रोग और पोषण।
  • खेलकूद में चैंपियनशिप/विजेता/शर्तें/खिलाड़ियों की संख्या आदि से संबंधित प्रश्न।

महिला ऍवं बाल अपराध :-
  • घरेलू हिंसा
  • बाल श्रम
  • दहेज निषेध अधिनियम
  • यौन उत्पीडन
  • अपहरण
  • बाल विवाह
  • बालक संरक्षण
  • पक्सो अधिनियम
  • शिशु हत्या
  • अपहरण
  • बाल बलात्कार

राजस्थान के इतिहास और कला संस्कृति :-
  • प्राचीन सभ्यताएं, कालीबंगा, आहड, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं किले एवं स्मारक, कलाएं चित्रकलाएं और हस्तशिल्प।
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतिया क्षेत्रीय बोलियां मेले, त्योहार लोक संगीत एवं लोक नृत्य राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत राजस्थान के धार्मिक आंदोलन।
  • संत एवं लोक देवता महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व राजस्थान का एकीकरण।

राजस्थान का भूगोल :-
  • भूगर्भिक संरचना एवं भू-आकृतिक प्रदेश
  • जलवायु दशाएं मानसून तत्र एवं जलवायु प्रदेश
  • अपवाह तंत्र, झीले सागर बांध एवं जल संरक्षण तकनीक।
  • प्राकृतिक वनस्पति।
  • वन्य जीव-जन्तु एवं अभयारण्य
  • मृदाएं
  • रची एवं खरीफ की प्रमुख फसलें जनसंख्या वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात
  • प्रमुख जनजातियाँ
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज पदार्थ।
  • ऊर्जा संसाधन परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • पर्यटन स्थल
  • यातायात के साधन राष्ट्रीय राजमार्ग रेल एवं वायुयान।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था :-
  • राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले कृषि आधारित उद्योग वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें चंजन भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनायें इन्दिरा गांधी नहर परियोजना।
  • उद्योगों का विकास व उनका स्थान, कृषि आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग, निर्यातः सामग्री, राजस्थानी हस्तकला
  • गरीबी एवं बेरोजगारी अवधारणा प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लैगशिप योजनाए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान।
  • विभिन्न कल्याणकारी योजनायें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA). विकास संस्थायें सहकारी आन्दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, संविधान के 73वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

राजस्थान की राजनीतिक व्यवस्था :-
  • भारतीय संविधान की प्रकृति प्रस्तावना (उद्देशिका) मौलिक अधिकार राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त, मौलिक कर्तव्य संघीय ढांचा संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान जनहित याचिका संविधान सभा भारतीय संविधान की विशेषताएं
  • राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् संसद, उच्चतम न्यायालय संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल, मानवधिकार आयोग, स्थानीय स्वायत शासन एवं पंचायती राज राष्ट्रीय।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा उच्च न्यायालय राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन राज्य नानवधिकार आयोग लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग राज्य सूचना आयोग

Rajasthan Police Constable 2023 Selection Procedure:-

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन कई चरणों के माध्यम से किया जाएगा, इसके लिए सबसे पहले फिजिकल एग्जाम PET+PST और इसके बाद Online CBT Exam , documents Verification, Medical Exam आदि के आधार पर किया जाएगा |

  • चरण 1 : Physical Standard Test (PET+PST)
  • चरण 2 : Written CBT Exam
  • चरण 3 : Proficiency Test (Only For Driver, Dog Squad etc.)
  • चरण 4 : Documents Verification
  • चरण 5 : Medical Examination
  • चरण 6 : Final Merit List

Physical Efficiency Test (PET) :-

  • पुरुष :- 5Km in 25 मिनट
  • महिला :- 5Km in 35 मिनट
  • भूतपूर्व सैनिक :- 5Km in 30 मिनट
  • Tsp Area :- 5Km in 30 मिनट

Physical Standard Test (PST):-  

  • पुरुष :- 168Cm ऊंचाई और सीना 81cm से 86Cm
  • महिला :- 152 Cm ऊंचाई और न्यूनतम वजन 47.5Kg

Rajasthan Police Constable 2023 Important Links

Rajasthan Police Physical Admit Card 2023

Click Here

Rajasthan Police Physical Exam Date

27 December – 30 December

Physical Exam Date Notice

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here